Ping us on WhatsApp: +91- 7700942075 [email protected]

नो आर्डिनरी पेरेंटिंग (असाधारण परवरिश) एक ऐसा प्रयास है, जिसका मकसद है ऐसे बच्चों की मजबूत सेना बनाना, जो जीवत परमेश्वर के साथ चलें और, इसमें बच्चो का सबसे अच्छा मार्गदर्शन कौन कर सकता है? आप, माता-पिता !

स्वागत है एक ऐसी परवरिश में जो…

सबसे उत्तम नहीं है, पर हाँ सही दिशा में ज़रूर है।…

असाधारण परवरिश ब्लॉग

ये ब्लॉग मूल रूप से अंग्रेजी भाषा में लिखे गए थे और हमारी टीम द्वारा इनका हिंदी में अनुवाद किया गया है।

कैसे मेरा बगीचा मेरी ज़िम्मेदारी है|

कैसे मेरा बगीचा मेरी ज़िम्मेदारी है|

परमेश्वर मनुष्य के साथ मिलकर काम करना पसंद करते हैं। जब से पहला मनुष्य पृथ्वी पर रखा गया, परमेश्वर ने उसे एक बाग दिया और उससे उम्मीद की कि वह उसकी देखभाल करेगा।“तब यहोवा परमेश्‍वर ने आदम को लेकर अदन की वाटिका में रख दिया, कि वह उसमें काम करे और उसकी रक्षा करे। “-...

read more

हमारे मूल विश्वास

1. आपका बच्चा साधारण नहीं है।

 आपका बच्चा परमेश्वर द्वारा खास बनाया गया है और उसकी योजना को पूरा करने के लए चुना गया है। वह इतना छोटा नहीं है कि परमेश्वर के साथ अपना निजी संबंध न बना सके और पवित्र आत्मा से भरा न जा सके।

2. आपकी परवरिश साधारण नहीं हो सकती।

क्योंकि आपका बच्चा साधारण नहीं है, इसलिए आपकी परवरिश भी साधारण नहीं हो सकती। आपके पास एक ऐसी ज़िम्मेदारी है जिसे कोई भी संडे स्कूल टीचर या कोई और  देखभाल करने वाला नहीं निभा सकता है।

3. हम इस ज़िम्मेदारी को मिलकर पवित्र आत्मा के साथ निभा सकते हैं।

चाहे परवरिश करना कितना भी कठिन क्यों न हो,आप परमेश्वर से कृपा, ज्ञान और दिव्य योजना ले सकते हैं ताकि आप अपने बच्चों को परमेश्वर के रास्ते पर बढ़ा सकें। इसलिए हमारा बच्चो की परवरिश करना पवित्र आत्मा के साथ मिलकर है। साथ ही हम एक दूसरे के साथ मिलकर सीखते और बढ़ते हैं।