(नि:शुल्क ई-पुस्तक) अपने बच्चों के लिए 7 शक्तिशाली घोषणाएँ

(नि:शुल्क ई-पुस्तक) अपने बच्चों के लिए 7 शक्तिशाली घोषणाएँ
हम हर दिन अपने बच्चों से बात करते हैं, और ज़्यादातर बार हम जाने-अनजाने में ऐसे शब्द बोल जाते हैं जो उनके व्यक्तित्व को आकार देते हैं। लेकिन क्या हम वही बोल रहे हैं जो परमेश्वर उनके बारे में कहता है?
No Ordinary Parenting लेकर आया है एक खास 7-दिनों का भक्ति-पाठ (डिवोशनल) जो हर माता-पिता को यह समझने में मदद करेगा कि परमेश्वर अपने बच्चों के बारे में क्या सोचते हैं।अपने बच्चों के लिए 7 शक्तिशाली घोषणाएँ, जिसे नदीने सुमित्रा ने लिखा है, यह डिवोशनल आपको यह विश्वास और हिम्मत देगा कि आप अपने बच्चों पर परमेश्वर की अद्भुत बातें बोलें और ऐसे बच्चों का पालन करें जो हों “No Ordinary Children”!
तो फिर देर किस बात की? नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें और अपनी कॉपी अभी डाउनलोड करें:
और अगर इस डिवोशनल ने आपको आशीष दी हो, तो हमें ज़रूर लिखें: [email protected] साथ ही इसे उन माता-पिता तक ज़रूर पहुँचाएँ जो परमेश्वर की दृष्टि से अपने बच्चों का पालन करना चाहते हैं।